सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी: शादी ना करने की असली वजह खुद बताई!
सलमान खान का बड़ा खुलासा: आखिर क्यों अब तक नहीं की शादी?
बॉलीवुड के सबसे Eligible Bachelor सलमान खान ने आखिरकार वो राज खोल दिया है जिसका इंतज़ार उनके करोड़ों फैंस सालों से कर रहे थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने शादी ना करने की असली वजह सबके सामने रख दी।
क्या बोले सलमान खान?
सलमान ने कहा, “मुझे अब तक कोई ऐसा इंसान नहीं मिला जिसके साथ मैं पूरी ज़िंदगी बिताने का फैसला कर सकूं। और जब मिला भी, तब हालात साथ नहीं थे।“
उन्होंने ये भी कहा कि शादी एक बड़ा फैसला होता है और वो इसे लेकर कभी भी जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते थे।
क्या परिवार का दबाव है?
सलमान ने बताया कि उनके परिवार ने कभी उन पर शादी के लिए दबाव नहीं डाला। हालांकि उनकी मां चाहती थीं कि वो सेटल हो जाएं, लेकिन उन्होंने हमेशा सलमान के फैसलों का सम्मान किया।
क्या अब भी है शादी का प्लान?
इस सवाल पर सलमान मुस्कराए और बोले, “कौन जाने… अगर किस्मत ने चाहा तो हो भी सकता है। लेकिन फिलहाल कोई प्लान नहीं है।”
फैंस का रिएक्शन
सलमान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “हमेशा के लिए सिंगल रहो भाई”, तो किसी ने कहा, “आज दिल टूट गया!”